आगरालीक्स…(17 January 2022 Agra News) आगरा में भाजपा नेता व पूर्व सांसद ने दिया पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा. कहा—बेटा लड़ेगा भाजपा के खिलाफ चुनाव…
आगरा में भाजपा नेता और पूर्व सांसद प्रभूदयाल कठेरिया ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा की है. उन्होंने पार्टी के सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि पार्टी ने दस साल की सेवाओं को नजरअंदाज कर पूरे कठेरिया समाज का अपमान किया है और इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपनु पुत्र अरुणकांत कठेरिया के लिए आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे. इसके लिए गांव गांव जाकर जनसंपर्क भी किया. लेकिन जब उन्होंने पाटर्भ् से टिकट मांगा तो निरोश किया गया. वर्ष 2017 और 2017 में भी टिकट की दावेदारी की लेकिन पार्टी ने तब भी उन्हें दरकिनार कर दिया.
आम आदमी पार्टी से बेटे को मिली टिकट
पूर्व सांसद प्रभु दयाल कठेरिया के बेटे अरुणकांत कठेरिया को आम आदमी पार्टी ने आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि उनका बेटा अब भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगा.