आगरालीक्स.. (पूरी खबर) आगरा में करोडों की होटल की डील करने को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भांजा बनकर पहुंचा युवक पुलिस हिरासत में, भाजपा विधायक को जाल में फंसाया. ठगी का शिकार होने से बचे, पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी।
आगरा की दक्षिण विधानसभा से भाजपा के योगेंद्र उपाध्याय विधायक हैं, उनके पास तीन दिन पहले फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अमित शाह का भांजा विराज शाह बताते हुए कहा कि उसे आगरा में होटल खरीदने हैं। उसे पता चला कि आगरा में कई होटल बिक रहे हैं लेकिन वह यह सब काम गोपनीय तरीके से करना चाहता है।
विधायक के बेटे के साथ खरीदारी करने पहुंचा, नहीं किया भुगतान
रविवार को युवक ने विधायक योगेंद्र उपाध्याय को पफोन किया कि वह आगरा आ गया है और एक फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ है। विधायक ने कहा कि वह दिल्ली में हैं, वह उनके घर चला जाए, अपने बेटे वात्सल्य उपाध्याय को साथ भेज देंगे। वह विधायक के घर पहुंच गया, उनके बेटे वात्सल्य के साथ एक शोरूम पर पहुंचा और 40 हजार के कपडे खरीद लिए। शोरूम संचालक ने पैमेंट मांगा तो उसने वात्सल्य से भुगतान करने के लिए कह दिया। वात्सल्य ने पिता विधायक योगेंद्र उपाध्याय को फोन किया, उन्हें शक हुआ, उन्होंने बेटे से कहा कि वह कह दे कि घर कपडे पहुंच जाएंगे, युवक को घर लेकर चला जाए।
गूगल से खुलता गया काला चिटठा
विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने अपने छोटे बेटे अलौकिक को युवक का फोन नंबर दिया और उसके बारे में सर्च करने के लिए कहा, फोन नंबर डायल किया तो ट्रू कालर पर यश अमीन नाम आ रहा था, इस नाम से गूगल पर सर्च किया, उससक पता चला कि 2016 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में भाजपा विधायक के पीए से युवक ने विराज शाह बनकर ठगी हुई थी । शाम को दिल्ली से लौटने के बाद विधायक ने युवक से मुलाकात की । उससे सवाल जवाब शुरू किए तो वह सकपका गया । विधायक ने एसएसपी को फोन करके घटना की जानकारी दी । नाई की मंडी थाने की पुलिस विधायक के नार्थ ईदगाह कालोनी स्थित आवास पर पहुंच गई ।उसे हिरासत में ले लिया । पुलिस पूछताछ में जुटी है।