आगरालीक्स…….आगरा में भाजपा के बीच वर्चस्व की लडाई छिड गई है। पिछडा वोट बैंक के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया और भाजपा पिछडा वर्ग के राष्टीय अध्यक्ष एसपी सिंह बघेल अपना दमखम दिखाने में जुटे हुए हैं। सोमवार को एसपी सिंह बघेल मंगला एक्सप्रेस से आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचे। यहां से उनका जुलूस एमजी रोड पर होते हुए ब्रज क्षेत्र तक पहुंचा। उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉ राम शंकर कठेरिया, सांसद बाबूलाल और विधायक योगेंद्र उपाध्याय भी शामिल थे। यही नहीं भाजपा 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में इन दोनों नेताओं को पिछडा वर्ग के वोट बैंक के लिए सामने लाएगी, इसके लिए इन दोनों नेताओं का कद उनके समर्थकों से नापा जा रहा है।
Leave a comment