
झांसी निवासी युवक अपनी पत्नी और बेटी सहित ककुआ गांव में निर्माणाधीन ओम गार्डन कॉलोनी में रह रहे थे। कुछ दिन पहले युवक अपनी पत्नी और बेटी को लेकर झांसी चला गया था। इसके बाद उनकी पत्नी 10 दिन पहले ककुआ लौट आई और शनिवार को युवक आया तो उसके ओम गार्डन में जिस कमरे में वह रह रहा था उसका गेट खुला हुआ था। लेकिन वहां उसकी पत्नी नहीं थी, इस पर उसने गांव वालों को बुला लिया, छत पर देखा तो उसकी पत्नी के शव के टुकडे पडे हुए थे और उसमें कीड पड गए थे। गांव के प्रमुख लोग भी आ गए, उन्होंने युवक को मुंह बंद रखने की धमकी देकर शव को जला दिया। यह घटना चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई है, लेकिन पुलिस अनजान बनी हुई थी। मामला मीडिया में आने के बाद रविवार रात को पुलिस टीम गांव में पहुंची, पफोरेंसिक टीम ने छत से खून के नमूने लिए हैं और महिला की चिता से हडडी के अवशेष जांच के लिए जब्त किए गए हैं। पुलिस महिला के पति से पूछताछ कर रही है। इस मामले में गांव के प्रधान सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Leave a comment