लखनऊलीक्स…भाजपा कार्यसमिति की बैठक में चुनावों में भाजपा के प्रदर्शन पर मंथन। प्रदेश अध्यक्ष बोले-कांग्रेस भस्मासुर, सपा को करेगी साफ।
चुनावों में मिली हार पर होगा मंथन
भारतीय जनता पार्टी कार्यसमिति की आज लखनऊ में बैठक हो रही है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाग लेंगे। बैठक का शुभारंभ सीएम योगी ने किया। बैठक में लोकसभा और उपचुनावों में भाजपा को मिली हार पर मंथन किया जाएगा। साथ ही आगामी चुनावों को लेकर भी अभी से रणनीति तैयार की जाएगी।
कार्यकर्ताओँ के सम्मान भाजपा की प्राथमिकता
भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओँ का सम्मान हमारी प्राथमिकता है, जिसके साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
भारत की आत्मा अयोध्या, काशी मथुरा में बसती है
उन्होंने कांग्रेस की तुलना भस्मासुर के साथ करते हुए कहा कि यह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का सफाया करेगी। उन्होंने कहा कि भारत के लोगों की आत्मा अयोध्या, मथुरा और काशी में बसती है।