Black Marketing of Oxygen Cylinder in Agra, 5 Hospital & Supplier under investigation #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 7th May). आगरा में लोग अपने बेटे, पति, माता- पिता की जान बचाने के लिए आक्सीजन के लिए आंसू बहा रहे थे, बंद हास्पिटल के नाम से सिलिंडर बाजार में बेच दिए गए। जांच में खुलासा.
आगरा में अप्रैल के अंत में आक्सीजन का संकट मंडराने के बाद हॉस्पिटल संचालकों ने हाथ खडे कर दिए। मरीज के परिजनों से सिलिंडर लाने के लिए कह दिया, परिजन हॉस्पिटल का लेटर लेकर एजेंसी पर भटकते रहे लेकिन सिलिंडर नहीं मिले। हॉस्पिटल संचालकों ने कह दिया कि आक्सीजन सिलिंडर नहीं मिल रहे हैं, कभी भी आक्सीजन खत्म हो सकती है। आक्सीजन खत्म होने से जान भी गई।
30 अप्रैल से 4 मई तक पांच हॉस्पिटलों में सप्लाई हुए आक्सीजन सिलिंडर की जांच
30 अप्रैल से चार मई तक एडवांस गैस एजेंसी सहित आक्सीजन आपूर्ति करने की एजेंसी और वेंडर द्वारा सप्लाई किए गए सिलिंडर का रिकॉर्ड निकाला गया। इस दौरान श्री जी हॉस्पिटल में 274, सदा शिव हॉस्पिटल में 200, लाइफ लाइन हॉस्पिटल में 161,कबीर देव हॉस्पिटल में 95 और मेट्रो हॉस्पिटल में 80 सिलिंडर सप्लाई करने का ब्योरा मिला। मजिस्ट्रेट के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम पांचों हॉस्पिटल में गई, ये पांचों हॉस्पिटल नॉन कोविड हैं।
जांच में खुलासा, बंद हॉस्पिटल के नाम से जारी किए सिलिंडर
टीम मेट्रो हॉस्पिटल, ट्रांस यमुना पहुंची। हॉस्पिटल में ताला लगा हुआ था, पूछताछ में पता चला कि अस्पताल 20 दिन से बंद है। टीम ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल सिकंदरा की जांच की, हॉस्पिटल में डेढ महीने से कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ, यहां तीन सिलिंडर मिले, इसमें से दो सिलिंडर भरे हुए थे। संचालक ने बताया कि पिछले एक महीने में एक भी सिलिंडर नहीं मंगाया है।
कहां गए सिलिंडर, पांच हजार तक में बिका आक्सीलन सिलिंडर
पांच अस्तपालों में 801 आक्सीजन सिलिंडर सप्लाई किए गए, लेकिन अस्पताल संचालकों ने 80 सिलिंडर ही लेने का बयान दर्ज कराया है। 700 से अधिक आक्सीजन सिलिंडर कहां गए, इसकी जांच कराई जा रही है। आक्सीजन की कमी के समय 500 रुपये की कीमत का सिलिंडर 5000 रुपये में बिका, इसमें कौन शामिल हैं, कालाबाजारी किसके द्वारा की गई, इसकी जांच कराई जा रही है।