Bollywood Actor Aryan Arora beaten by stamp in Cricket Academy in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा की क्रिकेट एकेडमी में बालीवुड एक्टर आर्यन अरोरा को क्रिकेट स्टंप से पीटा, सिर में गंभीर चोट, कई मूवी के साथ ओटीटी प्लेटफार्म के लिए काम कर रहा आर्यन छुटटी मनाने आगरा आया हुआ है।
आगरा के दयालबाग में रहने वाले सपा नेता मधुकर अरोरा का बेटा आर्यन अरोरा बालीवुड एक्टर है वह कई मूवी में काम कर चुका है और अब ओटीटी प्लेटफार्म के लिए काम कर रहा है और मुंबई में रहता है। मुंबई से आर्यन आगरा छुटटी मनाने आया था, शुक्रवार शाम को दोस्तों के साथ ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी क्रिकेट खेलने के लिए गया था।
कार पार्क करने को लेकर विवाद
ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी में बालीवुड एक्टर आर्यन अरोरा ने अपनी कार खड़ी की, एकेडमी के केयर टेकर श्रीकृष्ण ने कार खड़ी करने से रोका। इसे लेकर विवाद हो गया, आरोप है कि केयर टेकर ने गाली गलौज कर दी, इससे मामला इतना बढ़ गया कि केयर टेकर ने स्टंप सिर पर मार दिया इससे आर्यन बेहोश हो गया।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
आर्यन अरोरा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, सिर में चोट लगी है। न्यूरोसर्जन द्वारा इलाज किया जा रहा है, उनका कहना है कि सीटी स्कैन कराने के बाद हालत का पता चलेगा। उधर, इस मामले में मधुकर अरोरा की तहरीर पर केयर टेयर श्रीकृष्ण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।