
मथुरा के दीनदयाल धाम में 25 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को लेकर चल रही तैयारियों के बीच एसएसपी मथुरा डॉ. राकेश कुमार को मिले पत्र और एसएमएस ने समूची सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मचा दी है। एसएसपी कार्यालय को एक पत्र मिला है, जिसमें मोदी की सभा को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी क्राइम अशोक कुमार राय ने स्वीकार किया है कि धमकी भरा पत्र और एसएमएस आया है। पत्र में किस तरह की धमकी दी गयी है। किस व्यक्ति या संस्था का नाम लिखा हुआ है, इसकी पुलिस अधिकारियों ने कोई जानकारी नहीं दी है।
इस जानकारी के बाद मथुरा पुलिस के साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा और सभा की तैयारियों में लगी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और अपने तरह से इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मथुरा के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस फोन से एसएमएस किया गया है उसको सर्विलांस पर लगा दिया गया है। पत्र की भी जांच की जा रही है। जिस मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजा गया था वह स्विच ऑफ है.
सभा स्थल पर पांच हैलीपेड बनाये गये हैं। हर तरफ बैरीकेडिंग कर दी गयी है। समस्त व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए हैलीकाप्टर से निरीक्षण के साथ हैलीपेड पर उसे उतार कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इधर भाजपा की ओर से प्रदेश के प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी और सुनील बंसल भी यहां पहुंच गये हैं।
Leave a comment