आगरालीक्स…(25 June 2021 Agra News) आगरा में ब्वॉयफ्रेंड ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया बेहोश. गर्लफ्रेंड के होश में आते ही कहा—हमारी हो चुकी है शादी. अब कर रहा ब्लैकमेल. फोटोज किए वायरल…पढ़ें पूरी खबर
दोस्ती में धोखा और फिर ब्लैकमेल का मामला
आगरा में दोस्ती में धोखा और फिर ब्लैकमेल का मामला सामने आया है. आगरा के थाना सिकंदरा में एक युवती ने अपने दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि दोस्त ने उसे बेहोश कर धोखे से शादी का नाटक किया और फिर उसे फोटो और वीडियो बना लिए. बाद में वह 40 लाख रुपये की मांग करने लगा. मना करने पर उसने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि उसके दोस्त का नाम अभिषेक है जो कि खातीपाड़ा लोहामंडी का रहने वाला है. दोनों ने साथ साथ स्कूल की पढ़ाई कम्पलीट की थी. दोनों दोस्त थे इसीलिए फोन पर बात किया करते थे. आरोप है कि 5 अप्रैल को अभिषेक ने उसे मिलने के बुलाया. यहां उसने कोल्ड ड्रिंक आफर की. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे होश नहीं रहा. जब होश आया तो वह अभिषेक के घर पर थी. अभिेषेक ने कहा कि हमने शादी कर ली है और उसने फोटो और वीडियो भी दिखाए. कहा कि शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लिया. उसने वहां पर अपने मम्मी पापा से भी मिलवाया. इससे वह घबरा गई.
डराने के बाद ले गया चेन्नई
युवती का आरोप है कि अभिषेक उसे डरा धमका कर चेन्नई ले गया और वहां उसे जान से मारने की धमकी दी.वह किसी तरह अभिषेक की हां में हां मिलाती रही जिसके बाद वह उसे एक दिन बाद ही आगरा ले आया. युवती का कहना था अभिषेक उससे 40 लाख रुपये की डिमांड करने लगा और न देने पर फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान युवती ने रजिस्ट्रार आफिस में जाकर अपने शादी का रजिस्ट्रेशन अपना पक्ष रखकर कैंसिल कराया. युवती के घरवालों ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया. इसका पता लगने पर अभिषेक ने फोटो और वीडियो वायरल कर दिए जिसके कारण उसकी शादी टूट गई. पुलिस ने छेड़छाड़, जहरखुरानी और जान से मारने की धमकी में मुकदमा दर्ज किया है.