Braj is decorated like heaven to welcome Krishna. Kanha will appear at 12 o’clock in the night
आगरालीक्स....कृष्ण के स्वागत को ब्रज स्वर्ग सा सज गया है. रात 12 बजे कान्हा का होगा प्राकट्य. महाआरती के साथ कामधेनु स्वरूपा गऊ करेंगी प्रभु का अभिषेक…
मथुरा सहित पूरा ब्रज इस समय स्वर्ग सा सजा हुआ है. हर कोई अपने आराध्य के जन्म लेने की घड़ी की प्रतीक्षा कर रहा है. मंदिरों में अलौकिक सजावट की गई है तो वहीं घर—घर में कृष्ण के स्वागत की तैयारियां की गई हैं. आज मध्यरात्रि 12 बजे घर—घर कन्हाई जन्म लेंगे. हर घर में मंगल बधाई गीत गूंजेंगे. उनके दर्शन के लिए देश—विदेश से लाखों श्रद्धालु ब्रज में आ चुके हैं.
ब्रज के छोटे—बड़े मंदिर, चौराहों को भी सजाया गया है. चप्पे—चप्पे पर सुरक्षा, पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है. 50 लाख से अधिक श्रद्धालु आज मथुरा में कृष्ण जन्मोत्सव के गवाह बनेंगे. देश—विदेश से आए लाखों श्रद्धालु आतुर हैं. आज रात 12 बजे कन्हैया के जन्म लेते ही माहौल हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की के जयघोष् से गूंज उठेगा. रात्रि 12 बजे भगवान का प्राकट्य होगा. इसी के साथ महाआरती होगी जो रात्रि 12 बजकर 10 मिनट तक चलेगी. इसके बाद श्री ठाकुर जी के जन्माभिषेक कामधेनु स्वरूपा गऊ द्वारा रात्रि 12 बजकर 10 मिनट से 12 बजकर 25 मिनट तक किया जाएगा. इसके बाद रजत कमल पुष्प में विराजित श्री ठाकुर जी का जन्म महाभिषेक रात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक चलेगा. इसके बाद ठाकुर जी की श्रंगार आरती होगी. श्रद्धालु रात 1 बजकर 30 मिनट से प्रवेश कर सकेंगे.