आगरालीक्स…सीयूईटी यूजी रिज्ल्ट घोषित. इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर
सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट — अंडरग्रेजुएट यानी सीयूईटी यूजी का परिणाम आज जारी कर दिया.
एनटीए ने सीयूईटी यूजी परीक्षा हाइब्रिड मोड यानी आनलाइन और आफलाइन में 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई को 26 इंटरनेशनल स्थानों सहित 379 शहरों के कई परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी. सीईयूटी यूजी की पुन: परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की गई थी. परीक्षा के लिए लगभग 13.48 लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.