आगरालीक्स…आगरा की शिव परिक्रमा शुरू. बम—बम भोले के जयकारों के साथ शिवभक्तों की पैदल परिक्रमा…आज रात भर गूंजेगे शिव के जयघोष….
आगरा की ऐतिहासिक शिव परिक्रमा शुरू हो गई है. शिवभक्तों की टोलियां शहर के शिव मंदिरोंं की परिक्रमा लगाने के लिए निकल चुकी है. बम—बम भोले के जयकारें आगरा में गूंज उठे हैं जो कि आज पूरी रात गूंजेंगे. पदयात्रियों ने अपने घर के मंदिर में पूजा अर्चना कर शिव परिक्रमा शुरू की. इसके बाद पास के ही मंदिर में जाकर आराधना की और फिर निकल पड़े परिक्रमा को. आगरा के श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर, राजेश्वर महादेव, रावली महादेव, पृथ्वीनाथ महादेव से होती हुई यह परिक्रमा कैलाश महादेव, वनखंडी महादेव से होकर सीधे बल्केश्वर महादेव पहुंचेगी. बल्केश्वर में भी ऐतिहासिक शिव मेला शुरू हो गया है.
पुलिस का सख्त पहरा
आगरा में शिव परिक्रमा शुरू होने से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. यातायात पुलिस द्वारा डायवर्जन भी जारी कर दिया गया है. परिक्रमा मार्ग पर किसी भी तरह के वाहन के आने नहीं दिया जाएगा. बैरियर लगाकर वाहनों को डायवर्ट किया जा रहा है.