Bridegroom and his faimly members unconscious before marriage in agra#agranews
आगरालीक्स…आगरा की एक शादी में सात फेरों से पहले ही दूल्हा और 11 बाराती हो गए बेहोश…पढ़िए पूरी खबर
शमसाबाद का मामला
आगरा जनपद के एक गांव में सात फेरे लेने से पहले ही दूल्हा और उसके साथ जनमासे में ठहरे 11 बाराती बेहोश हो गए. मामला शमसाबाद क्षेत्र का है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यहां के नयाबांस निवासी उदय के बेटे संतोष की शादी बांगुरी के रहने वाले मौजीराम की बेटी के साथ तय हुई थी. गुरुवार को तय समय पर बारात पहुंच गई. बारात पहुंचने पर यहां बारातियों का जमकर स्वागत सत्कार हुआ. इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम हुआ. जयमाला का कार्यक्रम होने के बाद अधिकतर बाराती अपने वाहनों से वापस चले गए जबकि दूल्हा और उसके साथ करीब 11 बाराती रुक गए.
रात को चाय पिलाने आए चार युवक
लड़की पक्ष ने सभी को जनमासे में विश्राम करने के लिए ठहरा दिया. बताया जाता है कि रात को करीब डेढ़ बजे चार युवक बारातियों के लिए चाय लेकर पहुंचे और चाय पिलाकर चले गए. इधर सुबह के समय फेरों के लिए दूल्हे को बुलाने लड़की पक्ष के लोग जनमासे पहुंचे तो वहां सभी को बेहोश पाया. ये देखकर सभी के हाथ—पैर फूल गए. आनन—फानन में सभी लोग वहां पहुंच गए. किसी तरह थोड़ी देर बाद दूल्हा को होश आ गया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बेहोश बारातियों को अस्पताल मे भर्ती कराया, जहां थोड़ी देर बाद ही पांच बारातियों को होश आ गया. उन्होंने चाय पीने के बाद बेहोश होने की जानकारी दी.
लूट का नहीं है मामला
पुलिस ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि हो सकता है बदमाश जनमासे में लूट के इरादे से आए हों लेकिन वहां सारा सामान सुरक्षित था. इसलिए लूट का मामला नहीं है. पुलिस ने लड़की पक्ष के लोगों से भी बात की लेकिन कोई ठीक जानकारी नहीं मिल सकी. लोगों में चर्चाएं थी कि आखिर वो चार युवक कौन थे जो कि चाय लेकर जनमासे आए थे.