आगरालीक्स….शादी में बारातियों पर डाला रंग, पड़ गई भंग. दुल्हन की बहन की गोली मारकर हत्या. दुल्हा और दुल्हन पक्ष में जमकर हुई मारपीट और फायरिंग…
उत्तर प्रदेश के एटा में शनिवार को एक शादी समारोह में बवाल हो गया. यहां जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुरा में शनिवार सुबह बारातियों पर रंग डालने को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि दुल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे और हथियार निकल आए. फायरिंग में दूल्हन की बड़ी बहन की मौत हो गई. उसकी आंख में गोली लगी थी. वहीं एक अन्य युवक भी गोली लगने से घायल हेा गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. गांव में अफरातफरी का माहौल है. दुल्हन की विदाई नहीं हो सकी है.

जानकारी के अनुसार गांव फर्दपुरा में रहने वाले राधेश्याम ने अपनी बेटी ललिता की शादी फर्रूखाबाद के थाना फतेहगढ़ के गांव महेरूपुर में रहने वाले राजकुमार से तय की थी. शुक्रवार को दूल्हा राजकुमार बारात लेकर आया. धूमधाम से बारात चढ़ी. बारातियों की खातिरदारी भी हुई. जयमाला के बाद विवाह की अन्य रस्में भी हो गईं. शनिवार तड़के दुल्हन के मामा और मामी ने बारातियों पर रंग डाल दिया. इसे लेकर विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के लोग आमने—सामने आ गए और लाठी डंडों के साथ हथियार भी निकल आए. फायरिंग में दुल्हन की बड़ी बहन सुधा को गोली लग गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि वर पक्ष से एक युवक भी गोली लगने से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. गांव में फोर्स तैनात किया गया है.