पुष्पा बिल्डिर्स प्रॉपराइटर्स का बैशाली सेक्टर 1 गाजियाबाद में हाउसिंग प्रोजेक्ट है। आगरा के थाना सिकंदरा के नीरव निकुंज निवासी डॉ नरीज सिंह ने 22 मई 2015 को प्रोजेक्ट में 7 37 लाख रुपये देकर फ्लैट बुक कराया था, यह प्रोजेक्ट तीन साल में पूरा होने की जानकारी दी गर्इ् थी। डॉ नीरज सिंह प्रोजेक्ट को देखने गए तो पता चला कि फ्लैट बुक कराने के नाम पर बिल्डर द्वारा धोखाधडी की जा रही है। इस मामले में थाना सिकंदरा में पुष्पा बिल्डिर्स प्रॉपराइटर्स की निदेशिका नीलम तिवारी, मालिक रणजीत तिवारी और डायरेक्टर पफाइनेंस मीना तिवारी के खिलापफ मुकदमा दर्ज कराया था। सम्मन जारी होने के बाद भी कोर्ट में उपस्थित न होने पर एसीजेएम 8 ने गैर जमानती वारंट जारी किए थे। इस पर सिकंदरा पुलिस ने पुष्पा ग्रुप की निदेशिका नीलम तिवारी 65 साल को दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से हिरासत में ले लिया। यहां तबीयत बिगडने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो दो लाख के मुचलके पर जमानत दे दी गई।
Leave a comment