फाइल फोटो (एक कार्यक्रम में साथी बिल्डर्स के साथ मध्य में आरएस ग्रुप के निदेशक आलोक सिंह )
दयालबाग निवासी आरएस ग्रुप के निदेशक आलोक सिंह और नैनाना जाट निवासी ग्रुप में पार्टनर दिलीप सिंह के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी मामले को लेकर गुरुवार को ग्रुप के नैनाना जाट स्थित कार्यालय में बैठक बुलाई गई थी। यहां आलोक सिंह कई गाडियों के साथ पहुंचे, इस पर दिलीप सिंह भडक गए। आलोक सिंह का आरोप है कि दिलीप सिंह और उनके साथियों ने मारपीट की, उन्हें मारने की धमकी दी। इस मामले में थाना सदर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, दिलीप सिंह का आरोप है कि आलोक सिंह के साथियों ने उन्हें गाडी में डाल लिया और अपहरण करने का प्रयास किया। इस मामले में थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है, इसके लिए वे पुलिस अधिकारियों से मिलेंगे।
Leave a comment