आगरालीक्स ..आगरा के कारोबारी के युवती से संबंध होने पर पत्नी ने सोशल मीडिया से युवती के पति का नंबर पता कर लिया। इसके बाद उसके पति को फोन किया। पति पत्नी को रविवार को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया, दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। अब आगे की तिथि दी गई है।
आगरा के दवा कारोबारी की 12 साल पहले शादी हुई है, दो बच्चे हैं। पिछले एक साल से कारोबारी का घर में व्यवहार बदल गया, घंटों मोबाइल पर व्यस्त रहने लगा। पत्नी से भी झगडे होने लगे।
सोशल मीडिया से निकाली डिटेल
इस पर पति को अपने पति पर शक हुआ, उन्होंने पति के नंबर से युवती का नाम देख लिया, इसके बाद सोशल मीडिया की मदद से युवती के पति का नंबर ले लिया, युवती के पति के नंबर पर फोन किया, उसने बताया कि वह दो साल पहले अपनी पत्नी से अलग हो चुका है।
परिवार परामर्श केंद्र पर कराई गई काउंसिलिंग
इस मामले में दवा कारोबारी की शिकायत उसकी पत्नी ने की, मामला परिवार परामर्श केंद्र पर पहुंचा। परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी कमर सुल्तान ने बताया कि 80 लोगों को बुलाया था, उसमें से 10 पति पत्नी आए। दवा कारोबारी के मामले में सुलह नहीं हो सकी है , आगे की तिथि दी गई है, नौ मामलों में सुलह हो गई।