आगरालीक्स …आगरा में ताजमहल पर अधिकतम 10 हजार पर्यटकों को प्रवेश देने की मांग की जा रही है, अभी पांच हजार पर्यटकों को प्रवेश मिल रहा है, इससे पर्यटक ताज का दीदार किए बिना मायूस होकर लौट रहे हैं।
आगरा में ताजमहल पर सुबह व दोपहर के स्लाट में अधिकतम 2500-2500 टिकटें ही बुक हो सकती हैं। रविवार दोपहर में ताजमहल की दोपहर के स्लाट की सभी 2500 टिकटें बुक हो गईं। ऐसे में तमाम पर्यटक टिकट बुक नहीं होने से वो स्मारक का दीदार नहीं कर सके। रविवार को 4510 पर्यटकों ने ताजमहल देखा। मुख्य मकबरे समेत ताजमहल 1814 पर्यटकों ने देखा, जिनमें 221 बच्चे शामिल थे।