आगरालीक्स..आगरा में बदमाश दिनदहाडे वारदात को अंजाम दे रहे हैं, पुलिस चोरों को पकडने में नाकाम हो रही है. गुरूवार को रूनकता स्थित मारुति के यार्ड में गाडी उतर रही थी. इसी बीच दो बाइक से 4 युवक आए. उन्होने ट्रक से गाडी उतरते ही अटिगा गाडी को यार्ड में ले जा रहे कंपनी के ड्राइवर को दबोच लिया.पिस्टल कनपटी पर रखकर कार लूट कर फरार हो गए.
Leave a comment