कान्सेप्ट फोटो
शुक्रवार को खंदौली के टीएस मार्केट में स्थित बैंक आॅफ इंडिया खंदौली में ग्राहकों की भीड भाड लगी हुई थी। दोपहर दो बजे लंच हो गया,
लंच के तुरंत बाद जैसे ही बैंक का गेट खुला, पांच बदमाश अंदर चले गए। उनके पास पिट्ठू बैग थे। एक बदमाश बाहर गेट पर खड़ा रहा। बैंक में ही एटीएम भी है। बाहर खड़े बदमाश ने एटीएम गार्ड रघुनाथ से कहा कि उसे मैनेजर ने बुलाया है। जैसे ही वह अंदर पहुंचा, उस पर तमंचा तान दिया।
इससे पहले ही बदमाशों ने मैनेजर रीना शर्मा, असिस्टेंट मैनेजर अंशू, कैशियर भारत राय यादव, क्लर्क गोल्डन कुमार समेत पूरे स्टाफ को तमंचों से कवर कर रखा था। बैंक के दूसरे गार्ड रघुनाथ से बंदूक छीनकर और उसके सिर पर तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया था। बाहर खड़े लोगों से एक बदमाश ने कहा कि लंच टाइम खत्म हो गया है, अंदर आ सकते हैं। एक -एक कर जैसे ही लोग अंदर जाते गए, बदमाश तमंचे तानकर उनके हाथ ऊपर खड़े करवाकर उन्हें एक साइड में खड़ा करते रहे।
इसी बीच एक बदमाश ने कैशियर से कैश रूम खुलवाया और अलमारी खुलवाकर उसमें रखे 25 लाख रुपये बैग में रखे। फिर कैशियर रूम से 65 हजार 920 रुपये लिए। यहां 27 लाख और रखे थे। ये लुटने से बच गए। 10 मिनट में पूरी वारदात अंजाम देने के बाद जाते समय एक बदमाश नेमैनेजर आफिस से सीसीटीवी की डीवीआर लेकर अपने बैग में रख ली। इसके बाद बदमाश बाइकों से चले गए।
बाद में डीआईजी लक्ष्मी सिंह, एसएसपी डा. प्रीतिंदर सिंह भी पहुंचे। बदमाशों की तलाश कराई गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उधर, बैंक के सूत्रों ने बताया कि एक कैमरे में रिकार्डिंग चिप लगी है। इसमें बदमाशों के चेहरे कैद मिल सकते हैं। उधर, बैंक में बंधक रहे लोगों ने बताया कि बदमाश बुलंदशहर क्षेत्र की बोली बोल रहे थे।
पुलिस बाहर और पड़ गया डाका
बदमशों की उम्र 20-22 साल। छरहरा बदन। पैंट-शर्ट पहने थे। एक बहुत गालियां दे रहा था। बोली बुलंदशहर की लग रही थी। सभी के हाथ में लंबी नाल वाले तमंचे थे। सभी के पीठ पर पिट्ठू बैग थे। चेहरे खुले थे। आपस में कई बार बात की, लेकिन नाम नहीं लिया।
Leave a comment