आगरालीक्स…(News 31st July) आगरा के सीबीएसई के 12 वीं के छात्र रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, 75 फीसद से कम अंक आने से जेईई एडवांस नहीं दे पाएंगे, इन छात्रों को 12 वीं की परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा। ये छात्र सीबीएसई द्वारा 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच में आयोजित होने जा रहे कंपार्टमेंट एग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
30 जुलाई को सीबीएसई 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। रिजल्ट 10 वीं, 11 वीं और प्री बोर्ड के अंकों के आधार पर तैयार किया गया, इस बार परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी। इस तरह 10 वीं के 30, 11 वीं के 30 और प्री बोर्ड के 40 अंकों के आधार पर रिजल्ट तैयार हुआ है। इस रिजल्ट से तमाम छात्र संतुष्ट नहीं है। जिन छात्रों के 10 वीं में 90 फीसद से अधिक अंक आए, उनके 12 वीं में 75 फीसद से कम अंक हैं।
16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होंगे कंपार्टमेंट एग्जाम
सीबीएसई के आगरा के सिटी काआर्डिनेटर रामानंद चौहान ने बताया कि जो छात्र अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, उनके लिए कंपार्टमेंट एग्जाम आयोजित किए जाएंगे। 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच में कंपार्टमेंट एग्जाम होंगे, इसकी तिथि और प्रक्रिया जल्द घोषित की जाएगी।
कमेटी करेगी रिजल्ट के आंकलन को चुनौती करने वाले छात्रों का निर्णय
सीबीएसई द्वारा 12 वीं का रिजल्ट तैयार किया गया है, छात्रों को लगता है कि उनके अंक अधिक होने चाहिए, लेकिन कम आए हैं। इस तरह के प्रकरण में निर्णय लेने के लिए सीबीएसई ने कमेटी गठित की है, यह कमेटी निर्णय लेगी। इसी प्रक्रिया जल्द घोषित की जाएगी।