आगरालीक्स…(9 February 2022 Agra News) सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की टर्म 2 की परीक्षा अप्रैल में इस तारीख से होगी शुरू. बोर्ड ने किया ऐलान…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं टर्म की परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया है. बुधवार को बोर्ड द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होंगी. जल्द ही सब्जेक्ट वाइज डेटशीट का ऐलान भी कर दिया जाएगा. परीक्षा का पैटर्न ठीक वैसा ही होगा जैसा कि सैम्पल पेपर में दिया गया है. स्टूडेंट बोर्ड की बेवसाइट से सैम्पल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/02/1-8.jpg)
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण बोर्ड द्वारा इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा दो टर्म में कराई जा रही हैं. पहले टर्म की परीक्षाएं दिसंबर में हो चुकी हैं. अब दूसरे टर्म की परीक्षाएं भी 26 अप्रैल से शुरू की जा रही है. अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले टर्म का रिजल्ट इससे पहले जारी भी हो सकता है.