आगरालीक्स.. समाधिस्थ मुनिश्री तरुण सागर महाराज का 57वां अवतरण दिवस आज उल्लास के साथ मनाया। गोसेवा की। विचारों से अवगत कराया।
कालिका गोशाला पर किया आयोजन

तरुण क्रांति मंच के तत्वावधान में आवास विकास कॉलोनी स्थित बोदला सेक्टर 2 के कालिका गोशाला पर किया गया, जिसमें तरुण सागर भक्त परिवार से जुड़े गुरुभक्तों ने सभी गायों को हरा चारा खिलाया।
गायों से स्नेह करते थे मुनिश्री
महामंत्री प्रवीन जैन ने बताया कि मुनिश्री तरुण सागर गायों से काफी स्नेह करते थे। इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कड़वे प्रवचन भक्तों को प्रेरणा देते थे
उन्होंने बताया कि मुनिश्री के कड़वे प्रवचन भक्तों को हमेशा प्रेरणा देने वाले होते थे। इस अवसर पर प्रवीन जैन, सीए आशीष जैन, अरविंद जैन, आर के जैन, नवनीत जैन, पूनम जैन, मधु जैन, रिचा जैन,मीनू जैन, मंजु जैन, मनीषा जैन आदि उपस्थित रहे।