Center of excellence for vegetable in Kheragarh, Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में बेमौसम सब्जियां उगेंगी, एक रुपये में मिलेगी पौध, यूरोपियन लाल पत्ता गोभी, ब्रोकली, खीरा सहित अन्य सब्जियां मिलेंगी। ( Center of excellence for vegetable)
इसके लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल बनाया जा रहा है। इसमें सब्जियों की पौध तैयार की जाएंगी।
उद्यान विभाग द्वारा खेरागढ़ के अटा गांव में सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल बनाया जा रहा है।
यहां इंडो इजरायली तकनीकी से सब्जियां और फूलों की पौध तैयार की जाएंगी, इनकी खासियत यह होगी की ये सेहत के लिए अनुकूल होंगे।
एक रुपये में मिलेगी पौध
सेंटर आफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल में पौध तैयार की जाएंगी, एक पौध किसानों को एक रुपये में दी जाएगी। इसके साथ ही