आगरालीक्स…आगरा के बड़े कारोबारी का निधन. वैकमेट इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश चन्द अग्रवाल नहीं रहे…
कोरोनाकाल में आगरा के एक और बड़े व्यापारी का निधन हो गया है. बुधवार को वैकमेट इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश चंद अग्रवाल का निधन हो गया. इनका अंतिम संस्कार ताजगंज स्थित विद्युत शवदाह गृह पर किया गया. दिनेश चंद अग्रवाल आगरा के जाने—माने कारोबारी थे. वैकमेट इंडिया लिमिटेड के अलावा पॉली पैक्स इंडस्ट्रीज, सुरेश चन्द दिनेश चन्द और सुरेश चन्द पदम चन्द भी इनकी फर्म हैं.
कोरोना काल में डॉक्टर, कारोबारी और शिक्षकों का निधन
कोरोना की दूसरी लहर में बडी संख्या में शहर के डॉक्टर, कारोबारी और शिक्षकों का निधन हुआ है। शहर के 10 डॉक्टरों का निधन हो गया है, इसमें से कई डॉक्टर मरीजों का इलाज भी कर रहे थे। इसी तरह से कोरोबारी और शिक्षकों का निधन हुआ है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा पीपी माथुर
एसएन मेडिकल कॉलेजे के मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो राम सिंह
आईएमए के पूर्व डॉ आरएस कपूर
डॉ आरपी सिंघल
डॉ केएन श्रीवास्तव
डॉ सुशीला देवी वर्मा
डॉ ब्रज मोहन सिंह
डॉ रवि टंडन
डॉ केएम बंसल
डॉ एसपी भारद्वाज