आगरालीक्स…….. ताजमहल में पर्यटकों के साथ ठगी का मामला सामने आया है। यहां आए पर्यटकों से 20 रुपये की टिकट के 40 रुपये ले लिए गए। गुरुवार को गांधीनगर निवासी समत वाला परिजनों के साथ ताजमहल देखने आए, ताज पश्चिमी गेट स्थित टिकट विंडो से उन्होंने 13 टिकटें लीं, जिसके दाम 40 रुपये प्रति टिकट के हिसाब से लिए गए। स्मारक में प्रवेश के बाद जब उन्हें साथ आए दूसरे ग्रुप से टिकट 20 रुपये की होने की जानकारी मिली, तो वह दंग रह गए। उन्होंने टिकट देखीं, तो उस पर 20 रुपये ही प्रिंट थे। इस पर उन्होंने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के कंट्रोल रूम में शिकायत की। एएसआइ के अधिकारियों ने पर्यटकों से वसूले गए अतिरिक्त पैसे वापस कर दिए गए। जानकारी पर पर्यटन पुलिस भी ताज पहुंच गई, लेकिन पर्यटकों ने कार्रवाई से इन्कार कर दिया।
पर्यटक का कहना है कि वह दोषी लोगों को सबक सिखाना चाहते हैं, इसीलिए उन्होंने सीआइएसएफ और एएसआइ दोनों को लिखित शिकायत की है।
Leave a comment