Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra Ready for next Ground Breaking Ceremony, Soon Work start on 40 project #agra
आगरालीक्स…. आगरा में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू होने जा रहे हैं, आगरा को निवेशकों के साथ एमओयू करने में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। इसमें हेल्थ सेक्टर के भी बड़े प्रोजेक्ट हैं।

संयुक्त आयुक्त उद्योग अनुज कुमार ने बताया कि आगामी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी हेतु विभिन्न विभागों के लगभग 95 एम0ओ0यू0 प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि आगरा को निवेशकों के साथ एम0ओ0यू0 करने में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। जिला उद्योग विभाग को 80 निवेशकों से एम0ओ0यू0 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं तथा इसमें 40 निवेशकों द्वारा एम0ओ0यू0 पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है। इसी प्रकार विभिन्न विभागों यथा- पशु चिकित्सा विभाग को 13, आबकारी विभाग को 01, स्वास्थ्य शिक्षा को 01, मेडिकल हैल्थ को 02, उच्चतर शिक्षा को 01, उद्यान विभाग को 05, यूपी सीडा को 04, मत्स्य पालन विभाग को 02, हथकरघा विभाग को 03, दुग्ध विकास विभाग को 04 निवेशकों से एम0ओ0यू0 पर प्रभावी क्रियान्वयन संचालित करा दिया गया है।
प्रदेश में आगामी ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी होना है, इस हेतु निवेशकों को जमीन उपलब्ध कराने एवं उनके लाइसेंस सम्बन्धी कार्यवाही तथा अन्य आवश्यक कार्यवाही शीघ्र पूर्ण करायी जायें, जिससे निवेशकों को अपने उद्योग और निवेश करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। किसी भी विभाग द्वारा निवेशकर्ताओं से सम्बन्धित कोई शिकायत या लापरवाही संज्ञान में आने पर उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए0 मनिकन्डन, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग सोनाली जिन्दल आदि मौजूद रहे।