Agra News: The meeting of “District Level Udyog Bandhu Committee”
Clear Sky Forecast on 29th August 2023 in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा का मौसम बदलने लगा है, दिन में धूप और रात को मौसम की तल्खी कम हो रही है। जानें आज कैसा मौसम रहेगा।

आगरा में मंगलवार सुबह धूप निकल आई है। तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि दोपहर में तेज धूप निकलेगी और तापमान 35 डिग्री तक पहुंचेगा।
तीन सितंबर तक गर्मी से राहत नहीं
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में तीन सितंबर तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। 36 डिग्री तक तापमान पहुंचेगा।
आईएमडी का पूर्वानुमान
29-Aug 26.0 35.0 Mainly Clear sky
30-Aug 26.0 36.0 Mainly Clear sky
31-Aug 27.0 36.0 Mainly Clear sky
01-Sep 28.0 37.0 Mainly Clear sky
02-Sep 28.0 36.0 Mainly Clear sky
03-Sep 28.0 36.0 Mainly Clear sky