आगरालीक्स… आगरा में सीएम अखिलेश यादव समर्थकों ने मदन मोहन शर्मा के नेत्रत्व में शुक्रवार को साइकिल रैली निकालकर लोगों का समर्थन मांगा। युवाओं के जोश को देखते हुए लोगों ने सीएम अखिलेश अगेन के नारे लगाए।
सीएम अखिलेश समर्थक युवा नेता मदन मोहन शर्मा ने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है, जिसकी सडकें जर्जर थी, बिजली का संकट, उद्योग धीमी गति से आगे बढ रहे थे, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था। रोजगार के लिए युवा अन्य राज्यों की तरफ पलायन कर रहे थे। इस दौर में देश सूचना क्रांति से दुनिया से कदमताल करते हुए आगे बढ रहा था, इन हालातों में करीब पांच साल पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बने। 43 वर्षीय युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धौलपुर मिलिट्री स्कूल, यूनिवर्सिटी आॅफ सिडनी, यूनिवर्सिटी आॅफ मैसूर के छात्र रहे हैं, उनकी अपनी सोच है, वे जानते हैं कि आगे बढना है तो विकास करना होगा, युवाओं को मौका देने के साथ ही काबिल बनाना होगा। अपने पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश की काया बदलने में युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कामयाब रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पूर्व से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक विकास हुआ है। यमुना एक्सप्रेस वे, ग्रीन फील्ड, मेट्रो ट्रेन, यूनिवर्सिटी, मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं। इस तरह उत्तर प्रदेश में निवेश का अच्छा माहौल बन गया है। अब समय आ गया है, अगले पांच साल में उत्तर प्रदेश, देश का उत्तम प्रदेश बन सकेगा। सीएम अखिलेश यादव ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं, जिसमें नई सोच वाले युवा हों, अनुभवी नेता हों, जाति और धर्म के बजाय देश को सर्वोत्तम बनाने के लिए काम करें। सीएम अखिलेश यादव के पास एक सोच है, इसे मूर्तिरूप देने के लिए वह नींव तैयार कर चुके हैं, उन्हें ताकत देने के लिए युवाओं में जोश है, उत्साह वर्धन के लिए अनुभवी नेता हैं। राजनीति में इस तरह का बदलाव शायद ही देखने को मिले। कुलदीप यादव, विषपाल यादव आदि मौजूद रहे।
Leave a comment