आगरालीक्स…. आगरा कॉलेज की एलएलबी की परीक्षा में छात्र से पेंट उतारने के लिए कहा, वह अंडरवियर नहीं पहना था, इसके बाद जो हुआ, उससे शिक्षकाओं को कमरे से बाहर जाना पडा। शिक्षकों ने छात्र की जमकर धुनाई लगाई। कॉलेज प्रशासन के साथ ही छात्र ने भी थाने में तहरीर दी है।
डॉ भीमराव अंबेडकर विवि की एलएलबी और बीए एलएलबी की परीक्षाएं चल रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार सुबह 10 से एक बजे की पाली में एलएलबी द्वितीय वर्ष की परीक्षा था, एक छात्र री एग्जाम देने के लिए पहुंचा। कुछ देर बाद ही सचल दल एग्जाम हॉल नंबर चार में पहुंच गए। यहां शिक्षकाएं भी डयूटी दे रही थी। सदल दल ने छात्र को खडा कर दिया और उसकी चेकिंग करने लगे। उसकी जेब में नकल न मिलने पर सचल दल ने शर्ट और पेंट उतारने के लिए कहा।
गुरूजी अंडरवियर नहीं पहना है
इस पर छात्र ने सचल दल में शामिल शिक्षकों से कहा कि गुरूजी अंडरवियर नहीं पहना है, पेंट न उतरवाएं। इसे लेकर शिक्षकों और छात्र में विवाद हो गया, इस पर गुस्से में छात्र ने पेंट उतार दिया, वह अंडरवियर नहीं पहना था। शिक्षिकाएं एग्जाम हॉल से बाहर निकल गईं। जबकि शिक्षक छात्र को पीटते हुए बाहर ले जाए।
हंगामा होने पर थाने तक पहुंचा मामला
हंगामा बढाने पर मामला थाना नाई की मंडी तक पहुंच गया। कॉलेज प्रशासन द्वारा आरोपी छात्र के खिलाफ सचल दल से अभद्रता करने पर थाने में तहरीर दी है। जबकि छात्रों ने सचल दल पर पेंट उतरवाने और मारपीट करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment