आगरालीक्स.. आगरा में अनियंत्रित होकर कार के पेड टकराने पर तहसील कर्मी की मौत हो गई, नायब तहसीलदार गंभीर रूप से घायल है। उनका इलाज चल रहा है।
आगरा के जगनेर के नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश और तहसील कर्मी योगेश निवासी फतेहाबाद शुक्रवार को तहसील जा रहे थे। खेरागढ के सैंया रोड पर उनकी गाडी से आगे एक टेंपो चल रहा था, उसका टायर फट गया, इससे कार अनियंत्रित होकर पेड से जा टकराई। कार के टकराने की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग आ गए। उन्होंने कार में फंसे नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश और योगेश को बाहर निकाला।
इलाज के दौरान मौत
गंभीर रूप से घायल योगेश और सत्यप्रकाश को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, लेकिन योगेश की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इंटरनेट फोटो
Leave a comment