आगरालीक्स…(1 February 2022 Agra News) बुधवार को फिर आ रहे हैं सीएम योगी. इस बार इन तीन विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे जनसभाएं और मांगेंगे वोट…..
स्टार प्रचारकों की आवाजाही
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक इस समय जनसभाएं कर रहे हैं. आगरा और मथुरा में पहले चरण में ही चुनाव होने हैं. दोनों जगह 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में यहां पर इस समय स्टार प्रचारकों की आवाजाही सबसे अधिक है. सोमवार को ही आगरा की तीन विधानसभा सीटों फतेहपुर सीकरी, फतेहाबाद और एत्मादपुर के लिए वोटरों को लुभाकर गए सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को फिर से ब्रज की धरा पर भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने के लिए आ रहे हैं. सीएम योगी बुधवार को मथुरा की तीन विधानसभा सीटों के लिए जनसभाएं करने बुधवार को यहां आ रहे हैं.

मथुरा, छाता और गोवर्धन में करेंगे जनसभाएं
सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को मथुरा, छाता और गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनसभाएं करेंगे और वोट मांगेंगे. भाजपा महानगर संयोजक राजू यादव और मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बताया कि दो फरवरी को सएीम योगी आदित्यनाथ सेठ बीएन पोदृदार स्कूल में भाजपा प्रत्याशी श्रीकांत शर्मा के पक्ष में जनसभा करेंगे. इससे पहले वे तरौली गांव में 11 बजे और दोपहर एक बजे गोवर्धन के बाचे लाला का मैदान में मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.