आगरालीक्स ….आगरा में पेट्रोल से महंगी मिल रही सीएनजी की जबरदस्त किल्लत, सीएनजी पंपों के बाहर लंबी लाइन, दो से तीन घंटे में आ रहा नंबर, जानें कारण।
![](https://agraleaks.com/wp-content/uploads/2022/06/agraleaks-patti-copy.jpg)
आगरा में सीएनजी के रेट पेट्रोल से भी अधिक हैं, इसके बाद भी सीएनजी भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी लाइन लग रही है। दो से तीन घंटे इंतजार करने के बाद सीएनजी पंप पर नंबर आ रहा है और वाहन में सीएनजी भर रही है।
दो सीएनजी पंप किए गए बंद
कोठी मीना बाजार स्थित भगवती फिलिंग स्टेशन से सीएनजी की आपूर्ति नहीं की जा रही है, इसी तरह व्योम फिलिंग स्टेशन, सिकंदरा से भी सीएनजी की फिलिंग नहीं हो रही है। लीकेज के कारण इन दोनों फिलिंग स्टेशन से सीएनजी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। जबकि इन दोनों सीएनजी पंप से 20 प्रतिशत आपूर्ति की जाती है। इसके चलते वाहनों की लंबी लाइन लगने लगी है।
स्कूल बस से लेकर आटो और कारों की लाइन
सीएनजी पंप 24 घंटे लाइन लगने लगी है, स्कूल बस से लेकर आटो और कारों की सीएनजी पंप पर लाइन लग रही है। कामायनी के पास सीएनजी पंप पर लाइन लगने से हाईवे पर जाम भी लगने लगा है। सीएनपी पंप से आपूर्ति ठप होने के कारण लाइन लंबी होती जा रही है।