आगरालीक्स… आपके जरूरी काम हैं तो तीन दिन में निपटा लें, खासकर बैंक संबंधित काम। होली पर तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
23 मार्च चौथा शनिवार, रविवार फिर 25 को होली
होली का त्योहार इस बार 25 मार्च को मनाया जाएगा। 25 मार्च को सोमवार होने के कारण बैंक अवकाश रहेगा। इसके अलावा इससे पहले 23 मार्च चौथा शनिवार और रविवार होने के कारण भी बैंक संबंधित कामकाज बंद रहेगा।
सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे
इस मौके पर सभी सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद होंगे लेकिन ऑन लाइन कार्य होते रहेंगे। एटीएम की सुविधा भी लोगों के लिए उपलब्ध रहेगी।
कल-कारखानों में भी रहता है कामकाज प्रभावित
होली को लेकर छुट्टी का मूड भी लोगों द्वारा पहले से मना लिया जाता है, जिससे दूज की छुट्टी भी लोग कर लेते हैं। खासकर दूरदराज के रहने वाले लोग दूज के बाद ही काम-धंधों पर प्रस्थान करते हैं। कल-कारखनों में भी चार पांच दिन काम प्रभावित रहता है। बाजार में भी सुस्ती का आलम हो जाता है।