Concern increased due to corona cases in the country, fear of third wave intensified#agranews
आगरालीक्स(27th August 2021 Agra News)… कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका तेज. देश में एक दिन में ही संख्या 44 हजार के पार, आगरा में भी लिए गए आठ हजार से अधिक सैंपल. जानिए स्थिति.
आगरा में लिए गए 8462 सैंपल
आगरा में प्रशासन ने शुक्रवार को जो आंकड़े जारी किए, उसके मुताबिक, #Agra में अबतक 25742 #Covid19 मरीजों में से 25278 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। पिछले 24 घन्टे में 8462 सैम्पल लिए गए। इसके सापेक्ष एक नया मरीज चिन्हित हुआ। प्रशासन के अनुसार, वर्तमान में कुल 6 सक्रिय मरीज हैं। उनका इलाज चल रहा है।
देश में 44 हजार से ज्यादा मामलों ने उड़ाए होश
देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका तेज हो गई है। विशेषज्ञों ने अगस्त के अंतिम सप्ताह और सितंबर में इसके आने की आशंका जताई थी। ऐसे में अगस्त के अंतिम सप्ताह से ही कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। स्थिति यह है कि देश में पिछले दो दिन से कोरोना के मामलों में लगातार तेजी से वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के जो आंकड़े जारी किए, वह काफी चौंकाने वाले हैं। इनके अनुसार पिछले 24 घंटे में 44658 केस सामने आए हैं। इनमें से 496 लोगों ने दम तोड़ दिया।
केरल और महाराष्ट्र में स्थिति अनियंत्रित
केरल और महाराष्ट्र में स्थिति अनियंत्रित हो गई है। केरल में 31 हजार नए मरीज मिले हैं तो महाराष्ट्र में ये संख्या पांच हजार है। इसके अलावा केरल में 162 तो महाराष्ट्र में 159 लोगों ने दम तोड़ दिया।
मास्क जरूर लगाएं
कोरोना से बचाव के लिए मास्क जरूर लगाएं। समय—समय पर साबुन से हाथ जरूर धोते रहें।