New flights may start from Agra to other states, airlines sought information#agranews
आगरालीक्स(27th August 2021 Agra News)… आगरा से अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरू के बीच फ्लाइट फुल रहने के बाद अन्य एयरलाइंस ने दिखाई दिलचस्पी. अन्य राज्यों के लिए शुरू हो सकती हैं नई उड़ान. चार्टर प्लेन…
एयरपोर्ट अथॉरिटी खुद एयर कनेक्टिविटी को बढाने के लिये प्रयासरत
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आगरा एयरपोर्ट के निदेशक एए अंसारी से मुलाकात की। इसमें बताया गया कि नई फ्लाइटों के शुरू होने की संभावनाओं के साथ ही नया पर्यटन सत्र शुरू होगा। इसके अलावा अर्जुन नगर गेट के पास टैम्परेरी यात्री लाउंज के लिए वायुसेना ने जगह चिन्हित की है। इस बार एयरपोर्ट अथॉरिटी खुद एयर कनेक्टिविटी को बढाने के लिये प्रयासरत है। देश की कई कामर्शियल फ्लाइट आॅपरेटरों को प्रोत्साहित करने को प्रयासरत है। नागरिक उड़ानों को लेकर छोटी से छोटी पूछताछ को भी वह भरपूर महत्व दे रही है।
यात्रियों की कमी नहीं
एए अंसारी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कोरोना संक्रमण की लहर में नागरिक उड्डयन भी कई अन्य क्षेत्रों की तरह प्रभावित रहा है। अब स्थितियां कमोवेश सामान्य हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन को हवाई यात्राओं के बढते प्रचलन से सकारात्मक स्थितियां बनी हैं, किन्तु सबसे ज्यादा अनुकूल प्रभाव पर्यटन उद्योग से पडता है। अंसारी ने कहा कि आगरा आने वाले पर्यटकों की संख्या पूर्व वर्षों की तुलना में काफी अधिक रहने का अनुमान है, जो एयरलाइंसों के यहां से अपनी फ्लाइटों को शुरू करने की वजह साबित होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में ‘इंडिगो’ के द्वारा अहमदाबाद -आगरा के बीच अपनी शेड्यूल्ड फ्लाइट शुरू की हुई है, वह फुल पैक रहती है। मुंबई,जयपुर और बेंगलुरु के लिये भी चलीं फ्लाइटों को भी यात्रियों की कमी कभी नहीं रही।
नई फ्लाइटें शुरू करने को लेकर अच्छी संभावनाएं
उन्होंने उम्मीद जताई कि आगरा में नई फ्लाइटें शुरू करने को लेकर अच्छी संभावनाएं हैं। कई एयरलाइंसें इसके लिए जानकारियां भी मांग रही हैं, किन्तु जब बाकायदा पूरी तैयारी के साथ शेड्यूल्ड फ्लाइटों के प्रपोजल के साथ आगे आयेंगी, तभी इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ कहा जा सकता है।
चार्टर प्लेन अधिक संख्या में आने की उम्मीद
उन्होंने कहा कि चार्टर प्लेन इस बार अधिक संख्या में आने की उम्मीद है। इसकी शुरुआत हो चुकी है। पर्यटन सत्र के दौरान यह तेजी के साथ बढेगी।
नया सिविल एन्कलेव के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी
नया सिविल एन्कलेव बनाए जाने के लिये जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अब पूरी हो चुकी है। इसमें बाधित बने तीन निर्माणों को हटाकर प्रशासन ने जमीन बाउंड्री करवाने के लिये उपलब्ध करवा दी है। लोक निर्माण विभाग को यह कार्य करवाना है। कब्जे में ली गई जमीन का मुआवजा प्रशासन ने उनके मालिकों को भुगतान के लिये सरकारी खाते में जमा करवा दिया है।मल्टीलेवल पार्किंग बनाये जाने की योजना के बाद तत्काल किसी नयी जमीन को अधिग्रहण की जरूरत नहीं पडेगी।
नई टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी
एयरपोर्ट निदेशक अंसारी ने कहा कि बाउंड्री को पूरा करवाने और नयी टर्मिनल बिल्डिंग बनवाने का काम करवाने में अब कोई बाधा नहीं रह गयी है। उन्होंने बताया कि अगर टर्मिनल बिल्डिंग का पुराना टेंडर ही रिवाइज्ड किया जाना संभव हो सका तो निर्माण कार्य तेजी के साथ संभव हो सकेगी अन्यथा नयी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
यूपी गर्वमेंट बनी केस में पार्टी
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अब यूपी सरकार भी सुप्रीम कोर्ट में पार्टी बन गयी है। इसलिये अब उसके द्वारा उन कारणों को लेकर अपना पक्ष अधिक सशक्त तरीके से रखा जा सकेगा, जो बाधा साबित होते रहे। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि अब केवल फ्लाइटों की संख्या सीमित रखने का मुद्दा ही मुख्य रूप से न्यायिक विचार को रह गया है। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के जनरल सैकेट्री अनिल शर्मा के पूछने पर उन्होंने बताया, वायुसेना की सार्टीज और उनसे जनित प्रदूषण की स्टैटिक्स अनुपलब्ध है और अगर इसकी जानकारी होती भी तो यह शेयर नहीं की जा सकती थी। सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के अध्यक्ष डा. शिरोमणी सिंह ने कहा कि जब देश के किसी भी एयरपोर्ट से संबधित वायुयान संचालन से जनित प्रदूषण के आंकडे एकत्र नहीं हैं तो फिर शिफ्ट किये जा रहे सिविल एन्कलेव के संबध में ये क्यों मांगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संबध में यूपी सरकार के माध्यम से आगरा के नागरिकों की इस वेदना को अवगत करवाने का प्रयास करेंगे। मुलाकात करने वालों में अध्यक्ष डॉ शिरोमणि सिंह,जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा तथा राजीव सक्सेना आदि शामिल थे।