Tuesday , 4 February 2025
Home स्पोर्ट्स Congratulation: India in the final of Cricket World Cup 2023. Defeated New Zealand in a high-scoring thrilling match in the semi-finals
स्पोर्ट्स

Congratulation: India in the final of Cricket World Cup 2023. Defeated New Zealand in a high-scoring thrilling match in the semi-finals

आगरालीक्स….क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हाईस्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में हराया. विराट कोहली का 50वां शतक…

क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में आज भारत न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में हुए हाईस्कोरिंग रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलेते हुए 397 ​रन का बड़ा स्कोर बनाया. कप्तान रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ चार चौके और चार छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 29 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. शुभमन गिल 8 चौके और तीन छक्के मारकर 80 रन पर नाबाद रहे. वह 79 रन के स्कोर पर रिटायर्ट हर्ट हो गए थे लेकिन उनके जाने के बाद विराट कोहली ने अपना शानदार 50वां शतक जमाया. इसी के साथ उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. दूसरी ओर श्रेयस अयर ने भी 70 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों के साथ शानदार 105 रन की नाबाद पारी खेली.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने भी शानदार खेल दिखाया. हालांकि शमी ने फिर शानदार बॉलिंग की और पहली गेंद पर ही कॉनवे और फिर बाद में रचिन को आउट कर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर ला दिया. लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और मिचेल ने शानदार 167 रन की साझेदारी की. मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन को 69 रन पर सूर्य कुमार के हाथों केच कराया और इसी ओवर में टॉम लाथम को आउट कर एक ही ओवर में दो झटके दे दिए. दूसरे छोेर पर मिचेल ने अपना शतक पूरा किया और उन्होंने किसी तरह न्यूजीलैंड को गेम में रखा. ​फिलिप और मिचेल ने तेज खेलना जारी रखा लेकिन पारी के 43वें ओवर में बुमराह ने फिलिप को जडेजा के हाथों कैच आउट करा दिया और अगले ही ओवर में कुलदीप यादव ने चैपलेन को आउट कर दिया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने शतकवीर मिचेल को जडेजा के हाथ हाउट कराकर अपना पांचवां विकेट लिया. डेंरिल मिचेल ने 134 रन की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने 7 बल्लेबाजों को आउट किया . न्यूजीलैंड 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई . अ भारत ने यह मैच जीतकर विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

Related Articles

स्पोर्ट्स

Agra News: Agra’s Sandeep Dhall made history in Tata Mumbai Marathon…#agra

आगरालीक्स…आगरा के संदीप ढल मुंबई में चमके. टाटा मुंबई मैराथन में बनाया...

स्पोर्ट्स

Agra News: Agra’s international Paralympic player Jatin Kushwaha won two gold medals in boccia games. Grand welcome on return to Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक खिलाड़ी जतिन कुशवाह ने बोसिया खेल में जीते...

पॉलिटिक्सस्पोर्ट्स

News of engagement of cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj went viral on social media

आगरालीक्स…क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल...

स्पोर्ट्स

Agra News: The happy faces of the winners in the 4th Shell Win Badminton Tournament in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चतुर्थ शैल विन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजेताओं के खिले चेहरे....