आगरालीक्स…कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अचानक हाथरस पहुंचे बहुचर्चित रेप पीड़िता के परिवार से मिले। प्रशासन में मचा हड़कंप।
चार साल पहले युवती के साथ हुई थी दरिंदगी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में पहुंचे, जहां वर्ष 2020 में एक युवती के साथ दरिंदगी हुई थी।
विपक्ष के नेता के पहुंचने पर मचा हड़कंप
विपक्ष के नेता राहुल गांधी रेप पीड़िता के गांव में पहुंचने सके प्रशासन में हड़कंप मच गया। राहुल गांधी ने करीब 45 मिनट तक पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की।
पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को लिखा था पत्र
बताया गया है कि पीडित परिवार की ओर से राहुल गांधी को चिट्ठी लिखी गई थी, जिसमें कहा गया था चार साल से एक तरह से उन्हें कैद करके रखा गया है। सरकार से कुछ नहीं मिला है। साथ ही रेप मामले के चार आरोपी भी कोर्ट से बरी हो चुके हैं। कांग्रेस नेता ने मामला संज्ञान में आने पर आज सुबह सात बजे दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हो गए थे।