नईदिल्लीलीक्स..हाथरस सत्संग हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी को चिट्ठी लिखी। मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग
सहायता राशि बढ़ाने का अनुरोध
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखी है, जिसमें सहायता राशि बढ़ाने का अनुरोध किया है।
दुख की इस घड़ी में संवेदना और सहायता की जरूरत
उन्होंने सीएम योगी से हाथरस हादसे के पीड़ित परिवारों को के लिए मुआवजे की राशि जल्द से जल्द बढ़ाकर देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि दुख की इस घड़ी में लोगों को हमारी संवेदना और सहायता की जरूरत है।
यूपी सरकार सहायता राशि कर चुकी है जारी
उल्लेखनीय है कि यूपी सरकार ने हाथरस हादसे में सभी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये की राशि आवंटित कर चुकी है।