आगरालीक्स…… आगरा में दो हत्या के बाद एक और वारदात करने जा रहे शातिर बंटी यादव और उसके साथी रॉबर्ट को पुलिस ने दबोच लिया। मंगलवार को सीओ सदर असीम चौधरी को बंटी यादव और उसके साथियों के प्रताप पुरा चौराहे स्थित देवीराम स्वीटस पर बेडई खाने की जानकारी हुई, इस पर पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ असीम चौधरी सहित पुलिस पफोर्स पहुंच गया। खुद को पुलिस के बीच घिरा देख बंटी यादव देवी राम स्वीटस से भागकर अपनी गाडी में बैठ गया और शीशे बंद कर लिए। सीओ असीम चौधरी ने रोकने की कोशिश की तो गाडी में टक्कर मारकर भागने लगा, इसी बीच पुलिस फोर्स ने शातिरों को घेर लिया। हथियारों से गाडी का शीशा तोडकर बंटी यादव और रॉबर्ट को दबोच लिया। इसके बाद भी बंटी यादव ने पुलिस कर्मियों को धक्का मारकर भागने की कोशिश की, उसने पुलिस कर्मियों को धमकी भी दी।
प्रधान और गवाह की हत्या में वांधित
बंटी यादव आगरा कैंट के पास सतीश प्रधान और उसके गवाह भूप सिंह की हत्या में आरोपी है। पुलिस उसे पकडने के लिए कई महीने से घूम रही थी। बंटी यादव अपने साथियों के साथ वारदात को अंजाम दे रहा था।
बडी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी
बंटी यादव के कई साथी जेल में बंद है। पुलिस को सूचना मिली थी कि बंटी यादव जेल में बंद अपने साथियों को पुलिस अभिरक्षा से फरार कराने की प्लानिंग कर रहा है। इसके बाद बडी घटना वारदात को अंजाम देने की तैयारी थी। पुलिस बंटी यादव और उसके साथी रॉबर्ट से पूछताछ कर रही है।
Leave a comment