आगरालीक्स…आगरा से इंडिगो ने बंद किया कई विमान सेवा का संचालन. कोविड की वजह से स्थगित की तीन फ्लाइट. सिर्फ इस शहर के लिए जारी है आगरा से फ्लाइट….
तीन शहरों के लिए बंद हुई विमान सेवा
कोरोना महामारी का असर हर किसी पर पड़ रहा है. फरवरी तक आगरा में कोरोना संक्रमण पर लगभग पूरी तरह से काबू पा लिया गया था और केवल 10 ही एक्टिव केस रह गए थे. इसके कारण आगरा में पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया. मार्च के अंत में इंडिगो एयरलाइंस ने आगरा से चार शहरों मुंबई, भोपाल, अहमदाबाद और बेंगलोर के लिए फ्लाइट स्टार्ट की लेकिन अप्रैल में माह में एक बार फिर कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सबकुछ बंद कर दिया. विश्वविख्यात ऐतिहासिक इमारत ताजमहल भी पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया. ऐसे में इसका बहुत असर आगरा से अटैच्ड विमान सेवा पर पड़ा है. सबसे पहले इंडियर एयरलाइंस ने गोवा टू दिल्ली वाया आगरा की अपनी फ्लाइट बंद कर दी. इसके बाद अब पैसेंजर्स नहीं मिलने के कारण इंडिगो एयरलाइंस ने भी मार्च के दौरान ही आगरा से मुंबई और आगरा से अहमदाबाद की फ्लाइट को स्थगित कर दिया गया. मई की शुरुआत में ही आगरा से रोजाना जाने वाली भोपाल की फ्लाइट को भी अनिश्चितकालीन स्थगित कर दिया गया है.
सिर्फ आगरा से बेंगलोर विमान सेवा चालू
आगरा से फिलहाल इस समय आगरा टू बेंगलोर फ्लाइट सेवा इंडिगो द्वारा जारी है. यह विमान सेवा रविवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को संचालित होती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना महामारी का असर व्यापक रूप से विमान सेवा पर पड़ा है. आगरा से इंडिगो द्वारा और भी कई शहरों को कनेक्ट किया जा रहा था लेकिन कोरोना महामारी के कारण फिलहाल इस पर ब्रेक लगा दी गई है.