Corona Positive MD Jain Inter College Principal Rajiv Jain & 2 other dead in Agra #agranews
आगरालीक्स..(Agra News 30th April). आगरा के एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल राजीव जैन, एक अन्य स्कूल के प्रिंसिपल और एक टीचर की कोरोना से मौत।
एमडी जैन इंटर कालेज के प्रिंसिपल राजीव जैन कोरोना संक्रमित हो गए थे, उन्हें खंदारी क्षेत्र के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तबीयत बिगड़ने पर एसएन मेडिकल कालेज में रेफर कर दिया, शुक्रवार को उनकी मौत हो गई।
नौनी इंटर कालेज के प्रिंसिपल डॉ अशोक शर्मा को पंचायत चुनाव की ड्यूटी के बाद से बुखार आ गया था, आक्सीजन की कमी होने पर वे एक के बाद एक अस्पताल बदलते रहे, कहीं आक्सीजन न मिल पाने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए, वहां पहुंचने से पहले ही निधन हो गया।
फतेहाबाद ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, पारौली में टीचर नीतू सिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, उनका इलाज चल रहा था, शुक्रवार को उनका निधन हो गया।