Agra News: Melting winter in Agra. The temperature reached 6
Corona positives are being found continuously in the country
आगरालीक्स…देश में कोरोना के लक्षण बढ़ा रहे इस बार चिंता. . छह राज्यों में बढ़े कोरोना मरीज. पिछले 24 घंटे में 60 की मौत, 3377 नए मामले
देश में इस बार कोरोना के लक्षण जो सामने आ रहे हैं वह टेंशन देने वाले हैं. इस बार चिंता की बात ये है कि कुछ मरीजों की तबीयत ज्यादा खराब हो रही है. वहीं छोटे बच्चों के आलवा बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार छोटे—छोटे बच्चों में उल्टी दस्त, पेट दर्द और तेज बुकार की शिकायतें मिल रही हैं. जब इनकी जांच की जा रही है तो वह कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं. देश में अब दिल्ली, मिजोरम, यूपी, हरियाणा और केरल के बाद अब राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
पिछले 24 घंटे में 60 की मौत, 3377 नए मामले
देश में फिर से कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. बात अगर बीते 24 घंटे की करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3377 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 2496 मरीज इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि इस दौरान 60 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है. देश में इस समय 17801 कोरोना मरीज है जिनका इलाज चल रहा है.