नई दिल्लीलीक्स…कोरोना से भाजपा सांसद का निधन…140 जिलों में तेजी पकड़ रहा संक्रमण. हेल्थ मिनिस्टर ने कहा—वैक्सीन आ गई है, लेकिन अभी बेफिक्र होने की जरूरत नहीं.
दिखाई दे रही तेजी
कोरोना महामारी का प्रसार देश में एक बार फिर से तेज होता दिखाई दे रहा है. मंगलवार को 11563 नये संक्रमित मिले हैं. देश में एक बार फिर कई राज्यों में वायरस के मरीज बढ़ते दिख रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 राज्यों के 140 जिलों में संक्रमण की रफतार पहले से तेजी दिखाई दी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि पहले दिन करीब 27 लाख लोगों ने वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. ये आंकड़ा एक करोड़ तक भी हो सकता है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन आ गई है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम सावधानी न बरतें. दरअसल अभी बेफिक्र होने की जरूरत नहीं है. हमें अभी कुछ माह और नियमों का पालन करना होगा और सावधानी बरतनी होगी, जिससे कि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के करीब 100 बौद्ध भिक्षु भी संक्रमित पाए गए हैं.
भाजपा सांसद का निधन
इधर कोरोना के कारण सोमवार को देश में 80 लोगों की मौत हुई है. मंगलवार को मध्य प्रदेश के खंडवा से भाजपा सांसद नंद कुमार चौहान का भी इस बीमारी से निधन हो गया. नंद कुमार चौहान कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उन्हें बीते 5 फरवरी को गुरुग्राम के मेदांता में एडमिट कराया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों ने बताया कि संक्रमण उनके फेंफड़ों में फैल गया था. बाद में उनकी रिपोट निगेटिव भी आई लेकिन बीमारी से उन्हें राहत नहीं मिली और मंगलवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.