नई दिल्लीलीक्स…दिल्ली में आज रात से एक सप्ताह का लॉकडाउन तो राजस्थान में 15 दिन का लॉकडाउन. देश में एक दिन में पौने तीन लाख केस…पढ़ें पूरा अपडेट
रिकॉर्ड संक्रमित मिल रहे पूरे देश में
कोरोना महामारी ने पूरे देश को इस समय अपनी चपेट में ले रखा है. हर दिन रिकॉर्ड संक्रमित मिले रहे हैं और ये आंकड़ा बढ़ा ही जा रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर देश में 2.74 लाख कोरोना केस आए हैं तो वहीं 1619 लोगों की मौत भी हुई है. हालात काफी विकराल होते जा रहे हैं. देश के महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में बुरे हालात हैं. उत्तराखंड में भी स्थिति दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है.
दिल्ली में एक सप्ताह का लॉकडाउन
सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया. आज रात से यहां पर छह दिन के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल का कहना है कि वह लॉकडाउन नहीं चाहते लेकिन जिस हिसाब से संक्रमित बढ़ रहे हैं वह काफी गंभीर है. अगर दिल्ली में एक दिन में 25 हजार से ज्यादा केस आने लगे तो अस्पतालों में भी स्थिति खराब होने लगेगी. ऐसे में लोगों को मदद करनी होगी. हमने ये छोटा सा लॉकडाउन लगाया है और हमें उम्मीद है कि लोग हमारे मदद करेंगे.
राजस्थान में 15 दिन का लॉकडाउन
इधर रविवार रात को ही पूरे राजस्थान में 15 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के दौरान केवल इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगे. इसके अलावा लोगों की मदद के लिए हेल्थ और प्रशासन की टीमें गठित की गई हैं, जो लोगों के लिए हर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी.