नईदिल्लीलीक्स…। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 श्रृंखला के अंतिम मैच में क्लीन स्वीप की उम्मीद। श्रीलंका की टेस्ट में वेस्टइंडीज के साथ शानदार शुरुआत।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम दो मुकाबले जीत चुकी है। अंतिम मैच में टीम इंडिया क्लीन स्वीप करना चाहेगी। रोहित की कप्तानी में कुछ नए खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेविन
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, वेंकटेश अय्यर, यजुवेंद्र चहल, रविचंद्र अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।
श्रीलंका की शानदार शुरुआत
श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच गाले स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर शानदार बल्लेबाजी की है। श्रीलंका ने लंच के बाद तक दूसरे सेशन में समाचार लिखे जाने तक 49 ओवर में एक विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं। कप्तान डी करुणारत्ने 73 और फर्नाडो शून्य पर खेल रहे थे। निशांका 56 रन बनाकर आउट हुए।
उम्मीद है अंतिम टी-20 मैच चेन्नई में ही खेलूंगा: धौनी
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आगामी आइपीएल सत्र में अपनी भागीदारी के बारे में सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक अपनी फ्रेंचाइजी के लिए खेलने का फैसला नहीं किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह अपना अंतिम टी-20 मैच चेन्नई में ही खेलेंगे। धौनी ने कहा कि वह निर्णय लेने की जल्दी में नहीं हैं, क्योंकि आगामी सत्र के लिए पर्याप्त समय है। धौनी ने चेन्नई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं इस बारे में सोचूंगा, अभी उसमें बहुत समय है, अभी नवंबर चल रहा है, आइपीएल 2022 अप्रैल में खेला जाएगा।’