Cricket news: South Africa beat Pakistan in T-20, West Indies crushed Bangladesh in ODI series
आगरालीक्स… दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी-20 में पाकिस्तान को हराया। वेस्टइंडीज ने वनडे में बांग्लादेश को रौंदा।
मिलर और जॉर्ज लिंडे ने दक्षिण अफ्रीका को संभाला
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन पावर प्ले में तीन विकेट गिरने से टीम मुश्किल में थी लेकिन डेविड मिलर की शानदार बल्लेबाजी और उसके बाद जॉर्ज लिंडे 24 गेंदों में 48 रनों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 183 रन बनाए।
रिजवान और अयूब ही दोहरे अंक में पहुंचे
पाकिस्तान की टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। बाबर आजम को शून्य के स्कोर पर मफापा ने आउट कर दिया। पाकिस्तान की ओर से कप्तान रिजवान ने ही 74 रन की पारी खेली और शान अयूब ने 31 रन बनाए इसके बावजूद टीम 172 रन ही बना सकी। दक्षिण अप्रीका 11 रनों से विजयी रहा।
वेस्टइंडीज ने सीरीज पर किया कब्जा
वहीं बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने 227 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने जीत का लक्ष्य 36.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 230 हासिल कर लिया। वेस्टिंडीज की टीम दो मैच जीतकर सीरीज जीत गई है।