आगरालीक्स आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता को ब्रेन स्ट्रोक, भारत आस्ट्रेलिया टी 20 सीरिज को बीच में छोड़कर आए दीपक चाहर, हालत गंभीर।
आगरा के क्रिकेटर दीपक चाहर भारत आस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी 20 सीरिज में खेल रहे हैं। दो दिसंबर को आगरा में रह रहे उनके पिता लोकेंद्र चाहर जो उनके कोच भी हैं। वे शादी में शामिल होने के लिए अलीगढ़ जा रहे थे, रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ गई उन्हें अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।
मैच छोड़कर आ गए क्रिकेटर दीपक चाहर
क्रिकेटर दीपक चाहर को दो दिसंबर को बेंगलूरू में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच से पहले पता चला कि उनके पिता की तबीयत खराब है। वे उसी दिन अलीगढ़ पहुंच गए, वे अपने पिता की देखभाल कर रहे हैं।
डायबिटिक और हाइपरटेंशन भी, पेशाब में संक्रमण
मिथराज हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. राजेंद्र वाष्र्णेय का मीडिया से कहना है कि 54 साल के लोकेंद्र चाहर को मधुमेह और ब्लड प्रेशर हाई रहने की समस्या है। पेशाब में भी संक्रमण है वे आईसीयू में है। जरूरत पड़ी तो उन्हें आगरा या दिल्ली रेफर किया जाएगा।