Cricketer Rahul Chahar’s wedding in Goa on 9th March, reception in Agra on 12th March…#agranews
आगरालीक्स…(7 March 2022 Agra News) आगरा वेडिंग डेस्टिनेशन है, कई सेलिब्रिटी यहां शादी करने आते हैं लेकिन क्रिकेटर राहुल चाहर गोवा शादी कर रहे हैं, जानिए क्यों? आगरा में देंगे रिसेप्शन
गोवा में वेडिंग्
आगरा के क्रिकेटर राहुल चाहर 9 मार्च को अपनी मंगेतर ईशानी संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों नौ मार्च को गोवा में सात फेरे लेंगे. फैशन डिजाइनर ईशानी से राहुल चाहर लंबे समय से डेट कर रहे हैं. करीब दो साल पहले दोनों ने जयपुर में सगाई की थी. अब नौ मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी में कई भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी के भी कई खिलाड़ी शामिल होंगे. उनके चचेरे भाई दीपकर चाहर डायरेक्ट गोवा शादी में पहुंचेंगे.
आगरा में 12 को रिसेप्शन
आगरा वेडिंग डेस्टिनेशन है. बॉलीवुड से लेकर कई सेलिब्रिटी आगरा में ताज के साये में शादी के बंधन में बंधे हैं. हाल ही में डायरेक्टर लव रंजन ने भी अपनी कॉलेज टाइम गर्लफ्रेंड अलीशा वैद्य से शादी आगरा के पांच सितारा होटल में की है. इस शादी में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, वरुण शर्मा, प्रीतम, कार्तिक आर्यन, रकुलप्रीत सिंह, जैकी भगनानी सहित कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी शामिल हुए. लेकिन आगरा के रहने वाले राहुल चाहर अपनी शादी आगरा में न करके गोवा में करने जा रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि वो आगरा में कुछ नहीं करेंगे. आगरा में राहुल चाहर 12 मार्च को एक पांचसितारा होटल में रिस्पेशन देंगे. ऐसे में आगरा में कई क्रिकेटर्स के पहुंचने की संभावना है.
इस बार पंजाब टीम से खेलेंगे राहुल चाहर
राहुल चाहर इस बार पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में खेलेंगे. इससे पहले चार सीजन में वह मुंबई इंडियंस के साथ खेल चुके हैं. आईपीएल आक्शन 2022 में पंजाब किंग्स ने राहुल चाहर को 5 करोड़ 25 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.