Crime News: Robbery at gunpoint from bullion trader in Firozabad…#agranews
आगरालीक्स…सराफा व्यापारी की दुकान में घुसा बदमाश. अंदर से शटर बंद कर ताना तमंचा. कहा—गल्ले में जितना कैश है थैले में डाल दो…बदमाश के बेखौफ दुस्साहस का वीडियो देखें
आगरा मंडल के फिरोजाबाद में सराफ के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है. हथियार बंद बदमाश ने दुकान में घुसकर सराफ के ऊपर तमंचा ताना और 50 हजार रुपये लूट लिए. इसका सीसीटीवी भी वायरल हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सिरसागंज के मुख्य रोड पर राकेश जैन की आरके ज्वैलर्स के नाम से सराफा की दुकान हैं. दुकान के ऊपर ही उनका मकान है. शुक्रवार देर शाम को वह दुकान पर अकेले बैठै थे तभी एक बदमाश अपना चेहरा शॉल से ढककर आया और दुकान के अंदर घुसते ही अंदर से शटर बंद कर दिया और राकेश के पास थैला फेंककर उस पर तमंचा तान दिया. धमकी दी कि गल्ला में पूरा कैश थैले में भर दें नहीं तो गोली मार देगा.
इस पर राकेश ने तिजोरी में रखे 50 हजार रुपये बदमाश के थैले में रख दिए और बदमाश शटर खोलकर अपनी बाइक से फरार हो गया. घटना की जानकारी पर घटनास्थल पर व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए हैं. तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.